दारुल उलूम के सबसे उम्रदराज छात्र का इंतकाल, तीन साल पहले कक्षा छह में लिया था प्रवेश

विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम के सबसे उम्रदराज छात्र सैयद मजहर अली का बीमारी के चलते शुक्रवार को निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे। 


मूलरूप से महाराष्ट्र औरंगाबाद के रहने वाले मजहर अली पिछले तीन वर्षों से दारुल उलूम में इस्लामी तालीम हासिल कर रहे थे। सैयद मजहर अली ने करीब तीन वर्ष पूर्व इस्लामी तालीम हासिल करने के लिए दारुल उलूम में शशुम (कक्षा छह) में प्रवेश लिया था। इससे पूर्व वह वर्ष 2000 में होली क्रास इंग्लिश हाईस्कूल औरंगाबाद से रिटायर हुए थे। जिसके बाद उन्होंने बीएड, बीएससी, एमएड, एमएससी, पीजीडीसीए, एमए उर्दू और पीएचडी जैसी डिग्रियां हासिल की थीं।