निजामुद्दीन मरकज से निकले जमातियों की तलाश में जुटी डब्ल्यूएचओ की टीम, 21 के खिलाफ मुकदमा

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से निकले जमातियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन के साथ डब्ल्यूएचओ की टीम भी उन लोगों की तलाश में जुट गई है, जो जमातियों की संपर्क में आए थे। डब्ल्यूएचओ की टीम ने शुक्रवार को मेरठ में भी कई स्थानों पर लोगों से पूछताछ की। एक होटल में 21 जमाती मिले, जिन्हें एक आश्रय गृह में क्वारंटीन कर दिया गया। वहीं, महलका में जमातियों को छिपाने पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


बीते दिनों मेरठ जिले के सरधना और महलका क्षेत्र में पकड़े गए पांच जमाती जांच में कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद जिला प्रशासन ने जमातियों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू की है। छानबीन में पता चला कि दिल्ली से निकलकर जमातियों ने दिल्ली रोड की एक मस्जिद में नमाज पढ़ी। वहीं पर एक होटल में खाना खाया था। इसके चलते शुक्रवार को डब्ल्यूएचओ और डॉ. आशुतोष की टीम ने परतापुर के भूड़बराल, डूंगरावली, मोहनपुरी सहित कई मस्जिदों और कई ढाबों पर भी पूछताछ की। 

उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव जमाती जिसके भी संपर्क में आए हैं। उनकी भी जांच की जाएगी। जिससे अन्य लोगों को संक्रमित होने से रोका जा सके। पूछताछ में पता चला कि 20 मार्च को पांच जमाती मदीना मस्जिद में रुके थे। उन्होंने मस्जिद के पास दुकान में चाय पी थी। चिकित्सकों ने दुकानदार और उसके परिवार को जांच के लिए सुभारती अस्पताल भेज दिया। 

इसके बाद स्वास्थ्य टीम ने गगोल रोड स्थित दयाल अस्पताल से दो लोगों को जांच के लिए कस्टडी में लिया। सरूरपुर क्षेत्र के कस्बा खिवाई में मणिपुर के नौ जमाती 15 मार्च को पहुंचे थे। वे खिवाई की बड़ी मस्जिद में रह रहे थे। सभी नौ जमातियों को सुभारती में क्वारंटीन किया गया है। वहीं, दिल्ली मरकज की जमात में शामिल ग्राम पसवाड़ा निवासी नौशाद को परीक्षितगढ़ इंटर कॉलेज में 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया है। वह 25 मार्च को गांव लौटा था।